Apple CEO in Mumbai: Apple के सीईओ टिम कुक हाल ही में बिजनेस ट्रिप के लिए मुंबई पहुंचे. यहां एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज यानी 18 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे ओपन होगा. सोमवार को स्टोर लॉन्च के मौके पर उन्होंने कई जानी मानी हस्तियों से मुलाकात की. इससे पहले वो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ वडा पाव खाते नजर आए थे. इस मुलाकात की तस्वीर को माधुरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
तस्वीर में माधुरी और टिम कुक के हाथों में वड़ा पाव नजर आ रहा है. फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर वेलकम के बारे में सोच भी नहीं सकती.' माधुरी की इस पोस्ट पर टिम कुक ने भी रिएक्ट किया और लिखा- 'थैंक्स माधुरी दीक्षित मुझे मेरी लाइफ में पहला वड़ा पाव खिलाने के लिए, ये बहुत स्वादिष्ट था.'
वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी बेटे रणबीर संग टिम कुक से मुलाकात की और पोज दिए. कुक भारतीय पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक और एक्ट्रेस नेहा धुपिया समेत कई स्टार्स से भी मिले.
ये भी देखें : Salman Khan की फिल्म से रिलीज हुआ 'O Balle Balle' सॉन्ग, ग्रैन्ड सेलिब्रेशन से भरा है सॉन्ग