माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने (Shreiram Nene) ने 17 मार्च को एक्ट्रेस की दिवगंत मां स्नेहलता दीक्षित के लिए प्रेयर मीट रखी. इस दौरान जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, विद्या बालन, बोनी कपूर और अन्य सहित कई बी-टाउन सितारों ने शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे.
प्रेयर मीट में सबसे पहले माधुरी बेटे रेयान सबसे पहले पहुंचे. हालांकि बड़े बेटे आरिन इस प्रेयर मीट में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह इस समय अमेरिका के एक कॉलेज में पढ़ रहे हैं. बी टाउन एक्ट्रेस विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ प्रार्थना सभा में पहुंचीं.
बोनी कपूर, जावेद जाफ़री, रितेश देशमुख, मनीष पॉल, जॉनी लीवर, रमेश तौरानी और अनुभवी अभिनेता बिंदु को भी देखा गया. बता दें, बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित नेने की मां स्नेहलता दीक्षित का 12 मार्च को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. एक्ट्रेस और उनके पति श्रीराम नेने ने एक संयुक्त बयान में इस खबर को शेयर किया था.
ये भी देखें : Kamaal R. Khan के खिलाफ इंदौर जिला अदालत ने जारी किया गिरफ़्तारी वारंट, एक्टर के खिलाफ किया था ट्वीट