Made In Heaven 2 Poster: ड्रामा सीरीज 'मेड इन हेवेन 2' (Made in Heaven 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो अब इंतजार खत्म और फिर से ये वेब सीरीज धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली सीरीज 'मेड इन हेवेन 2' का ग्लोबल प्रीमियर 10 अगस्त को होगा और सीजन के लीड स्टार शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) और अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे . पोस्टर में देखा जा सकता है कि शोभिता, अर्जुन, जिम सरभ (Jim Sarbh), कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) , शशांक अरोरा (Shashank Arora) , शिवानी रघुवंशी (Shivani Raghuvanshi) और विजय राज (Vijay Raaz) समेत कई स्टार्स बड़े शादी अंदाज में बेठे हैं, जैसे फिर से वे शादियों में जाने के लिए तैयार हैं.
इसके दूसरे सीजन में मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेता हलधर भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. जोया अख्तर, रीमा कागती, अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज और नित्या के निर्देशन में बनी इस सीरीज से फिर काफी उम्मीदें बंध गई है.
मेड इन हेवेन का पहला सीजन में 9 एपिसोड का था, जिसमें देश की रुढिवादी परंपराओं और सोच का मार्डनिटी के साथ टकराव दिखाया गया था. पहले सीजन नें अक कंपनी मेड इन हेवेन देश की भव्य शादियों का आयोजन करती दिखाई देती है.
ये भी देखें: Bawaal की आलोचना पर Varun Dhawan का पलटवार, पूछा- इंग्लिश फिल्म के वक्त कहां चली जाती है आलोचना?