Dunki first song Lutt Putt Gaya out tomorrow: शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना लुट-पुट गया को रिलीज करने की तैयारी में हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)ने खुद सोशल मीडिया पर इस गाने की रिलीज को लेकर जानकारी दी है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म का ड्रॉप 2 और फिल्म का पहला गाना लुट पुट गया कल यानी 22 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.
शाहरुख ने 'डंकी' का नया पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'तेरे दिल में टेंट लगाऊंगा तेरे इश्क में गोते खाऊंगा मैं तो गया... लुट पुट गया.'
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू भी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान के लिए यह साल बेहद खास रहा है. उन्होंने 2023 की शुरुआत अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' से की थी. इसके साथ उनकी 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया.
अब किंग खान 2023 का अंत शानदार तरीके से करने में जुटे हुए हैं. शाहरुख की फिल्म 'डंकी' क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Karan Johar ने बताया Sara Ali Khan की शादी कराना है उनका अगला मिशन, 'मैं वो पंजाबी आंटी हूं...'