Lust Stories 2 Review: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 की सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा है. इस फिल्म में काजोल (Kajol), नीना गुप्ता (Neena Gupta) , तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) , विजय वर्मा (Vijay Verma) , मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) स्टारर फिल्म लस्ट स्टोरीज-2 रिलीज हो चुकी है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. फिल्म में भरपूर प्यार और लस्ट देखने को मिल रहा है और फैंस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. तो कुछ को ये फिल्म अपनी भाषा शैली के लिए आंखों में खटक रही है.
फिल्म 2 घंटे 22 मिनट की है, जिसमें चार अलग-अलग जिंदगियों की कहानी को दिखाया गया है. हालांकि हर कहानी पूरी तरह से खरी नहीं उतरती है. लोगों ने कहा कि फिल्म में नीना की शानदार एक्टिंग है. एक और यूजर ने कहा काजोल और तमन्ना भाटिया के रोल के तारीफ की है. तो वहीं इस फिल्म को कई यूजर्स ने बेहतरीन कहा है. वहीं कुछ वर्ग के लोगों को गाल गलौच और कुछ सीन्स पसंद नही आए है और चौथी कहानी समझ से परे बताया है.
लस्ट स्टोरीज 2 में 4 कहानियां हैं. पहली कहानी ‘मेड फॉर एच अदर’ में हमारी मुलाकात होती है एक बोल्ड दादी (नीना गुप्ता) से जो अपनी पोती वेदा (मृणाल) और उसके होने वाले पति (अर्जुन) को दोनों परिवार के सामने शादी से पहले सेक्स की सलाह दे देती हैं. अब इस ओपन माइंडेड दादी की इस सलाह के बाद दोनों परिवार पर क्या असर होता है और क्या वेद और अर्जुन उनकी सलाह मानते हैं, ये आर बल्कि की इस कहानी में दिखाया गया है.
दूसरी कहानी ‘द मिरर’ में हम सिंगल वर्किंग वुमन इशिता से मिलते हैं, जिसे जोर का झटका तब लग जाता है, जब वो अपनी मेड (काम करने वाली बाई) को खुद के बेड पर सेक्स करते हुए देखती है और न चाहते हुए भी उसे छिप-छिप कर इस तरह से देखना और अकेले एन्जॉय इशिता की आदत बन जाती है. क्या अपने ही घर में इशिता की ये चोरी पकड़ी जाएगी या नहीं ये हमें कोंकणा सेन शर्मा द्वारा निर्देशित कहानी में दिखाया गया है.
इस फिल्म की तीसरी कहानी की कमान सुजॉय घोष के हाथों में है. सेक्स विद एक्स में हम रूबरू होते हैं घर जमाई बनने के साथ साथ एक बड़ी कंपनी के सीईओ बने विजय वर्मा से. विजय अपनी लक्जरी लाइफ का खूब लुत्फ उठा रहे हैं और उनकी एक्स-वाइफ शांति (तमन्ना भाटिया) से टकराते हैं. अपने पहले प्यार (लस्ट) को देख हैरान विजय एक बार फिर शांति के साथ मिलकर एक प्लान करता हैं, इन दोनों की ये प्लानिंग कहानी में और एक जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आती हैं, जो आपको इस पार्ट में देखने मिलेगी.
इस फिल्म की आखिरी कहानी है तिलचट्टा, जो देवयानी (काजोल) और सूरज सिंह (कुमुद मिश्रा) के इर्द-गिर्द घूमती हैं. कोठे से राजघराने में महारानी बनी देवयानी अपने बेटे को पढ़ने के लिए इंग्लैंड भेजना चाहती है. तो वहीं महाराजा सूरज सिंह को हर औरत अपने हरम का हिस्सा लगने लगती है. ऐसे में देवयानी अपने पति सूरज सिंह को कुछ ढीठ कदम उठाती है, जो हमें इस कहानी में देखने मिलता है.
ये भी देखें: Dharmendra ने Hema Malni और बेटियों से माफी मांगते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, Esha Deol ने किया रिएक्ट