Love Storiyaan: फिल्ममेकर करण जौहर ने वैलेंटाइन डे स्पेशल सीरीज़ 'लव स्टोरियां' की घोषणा की है, जो 14 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. यह सीरीज छह भागों में प्यार पर आधारित है.
धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बनी यह बेब सीरीज वास्तविक जीवन की प्रेम कहानियों पर बेस्ड है. इसमें देश भर के छह वास्तविक कपल के प्यार, इमोशन, खुशी, आदि कहानियां शामिल हैं.
डायरेक्टर ने सीरीज़ का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भारत भर से सच्ची मोहब्बत की सच्ची कहानियां इस वैलेंटाइन पर आपके पास आ रही हैं! लव स्टोरियां 14 फरवरी को केवल प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज.'
'लव स्टोरियां' की कहानी उन 6 लव कपल्स की कहानी है, जिन्होंने अपने प्यार के लिए दुनिया से लड़ाई की और जीत हासिल की.
'लव स्टोरियां' की कहनी को छह निर्देशकों ने मिलकर निर्देशित किया है. उनमें अर्चना फड़के, अक्षय इंडिकर, कॉलिन डी'कुन्हा, हार्दिक मेहता, शाजिया इकबाल और विवेक सोनी शामिल हैं. वहीं इसके निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने Sandeep Reddy Vanga के तेवर को क्यों बताया मर्दाना? डायरेक्टर संग नहीं करेंगी फिल्में