लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान जारी है. इस बीच एक्टर प्रकाश राज ने बेंगलुरु में अपना वोट कास्ट किया. वोट देने के बाद एक्टर ने मीडिया से बात भी की है. बात करते हुए उन्होंने सत्ता बदलाव की बात भी कही है.
इस दौरान एक्टर ने कहा कि, मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है, मेरी शक्ति यह चुनने के लिए कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा, कौन संसद में मेरी आवाज बनेगा क्योंकि यह देश के लिए एक वोट है. एक प्रतिनिधि जो संसद में होगा, जो आपकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगा, जो जिन मुद्दों से हम गुजर रहे हैं उनके लिए नियम बनाएगा.
उन्होंने कहा कि, 'एक उम्मीदवार, एक प्रतिनिधि चुनना बहुत महत्वपूर्ण है जिस पर आप विश्वास करते हैं और मैंने उस उम्मीदवार के लिए वोट किया है जिस पर मैं विश्वास करता हूं और जो घोषणापत्र वे लाए हैं और बदलाव के लिए, क्योंकि आज की दुनिया में पिछले दशक में जो नफरत हम देख रहे हैं, विभाजनकारी जो हम देख रहे हैं.' इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि हमें बदलाव की ज़रूरत है और मैंने बदलाव के लिए मतदान किया है.'
बेंगलुरु दक्षिण सीट पर 2019 के चुनाव में तेजस्वी सूर्या सांसद चुने गए थे. तेजस्वी 17वीं लोकसभा के सबसे युवा सांसद हैं. वह 26 सितंबर 2020 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को इस सीट पर सिर्फ एक बार 1989 में जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली थी.
ये भी देखिए: Neha Sharma रही अपने पिता Ajit Sharma की स्टार प्रचारक, बिहार के भागलपुर में किया शानदार रोड शो