Liger Song Aafat Out: फिल्म लाइगर का नया गाना आफत रिलीज हो गया है. गाने में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) समुद्र किनारे रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ये रोमांटिक सॉन्ग बड़े ही अलग अंदाज में पिक्चराइज किया गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. अनन्या और देवरकोंडा की क्यूट केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
गाने को जारा खान (Zahrah Khan ) और तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने गाया है. तनिष्क ने ही इस गाने को कंपोज किया है जबकि इसके बोल रश्मी विराग (Rashmi Virag) ने लिखे हैं.
लाइगर के मेकर्स पहले 'आफत' नामक गाने को शुक्रवार को रिलीज करने वाले थे लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से इस गाने को 5 अगस्त की जगह 6 अगस्त को रिलीज किया गया. इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. जो फैंस को काफी पसंद आए.
विजय देवरकोंडा इसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं तो वहीं, अनन्या पांडे भी इस फिल्म से साउथ में अपना डेब्यू कर रही हैं.फिल्म से मशहूर बॉक्सर माइक टायसन भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले हैं. पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Deepika Padukone ने किया डिप्रेशन के दिनों को याद, बोलीं- कई बार आत्महत्या करने की...