साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) थिएटर में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के रिलीज होने के साथ ही थिएटर में कुछ ऐसा हुआ, जो कभी किसी ने देखा नहीं होगा. ये तो हम जानते ही हैं कि विजय के फैंस उनपर जान लुटाते हैं, लेकिन एक फैंस ने सिल्वर स्क्रिन पर विजय के सामने ही बड़े ही धूमधाम से सगाई कर ली. साथ ही उन्होंने विजय को अपने परिवार का हिस्सा भी बताया.
दरअसल, पुदुकोट्टई के एक थिएटर में एक दिलचस्प मामला सामने आया, जिसमें लियो की स्क्रीनिंग के दौरान विजय के सबसे बड़े फैंस वेंकटेश और मंजुला ने थिएटर में ही सगाई कर ली. थिएटर में कपल शादी का जोड़ा पहनकर शामिल हुआ, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला और अंगूठियां पहनाईं. उन्हें देख वहां मौजुद फैंस खुशी से झूम उठे.
सगाई के बाद वेंकटेश ने कहा, 'मेरी न तो मां है और न ही पिता. विजय मेरे लिए सब कुछ है. इसलिए मैंने उनके मैजुदगी में सगाई कर ली. मैं 8 महीने से इस दिन का इंतज़ार कर रहा था और अब हमारी शादी कल पेरुमल मंदिर में होने वाली है.'
बात फिल्म के बारे में करें तो दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत ने थलापति विजय और संजय दत्त की फिल्म 'लियो' के बारे में भी बात की और कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि फिल्म बहुत बड़ी हिट हो.' 'लियो' का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन और अर्जुन सरजा भी हैं. 'लियो' 2021 की ब्लॉकबस्टर 'मास्टर' के बाद विजय और कनगराज के बीच पुनर्मिलन का प्रतीक है.
ये भी देखिए: 'Singham Again' में दीपिका के बाद हुई Tiger Shroff की एंट्री, फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखी ACP Satya की झलक