साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) का धांसु कन्नड़ पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शेयर किए गए पोस्टर में विजय को एक बंदुक के छवी के अंदर बैठे दिखाया गया है, जहां एक्टर अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर कैप्शन में लिखा है- 'शांत रहें और भागने की साजिश रचें.' विजय ने भी पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
आपको बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले भी फिल्म का तेलुगु पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें थलपति विजय को ठंड के कैजुअल कपड़े पहने हुए दिखाया गया है. जारी किए गए पोस्टर में सबसे रोमांचक हिस्सा कैप्शन था, जिसमें लिखा है- 'शांत रहें और लड़ाई से बचें.' बतौर हीरो विजय की 67वीं फिल्म है.
'लियो' जल्द ही 19 अक्टूबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म साउथ के दमदार लोकी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें दो सुपरहिट फिल्में 'कैथी' और 'विक्रम' भी आ चुकी हैं. फिल्म का निर्माण एसएस ललित कुमार ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी सेवन स्क्रीन स्टूडियो के लिए किया है. 'लियो' में थलापति विजय के साथ संजय दत्त, अर्जुन सरजा, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान और मैसस्किन भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Oscar Jawan: Atlee ने 'जवान' को ऑस्कर में देखने की जताई इच्छा, कहा- इस बारे में बात करने वाला हूं