साउथ सुपस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'लियो' का नया हिन्दी पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. पोस्टर में विजय से लड़ते हुए फिल्म के विलन संजय दत्त (Sanjay Dutt) को दिखाया गया है, जिसे देख अब साउथ ही नहीं हिन्दी भाषी फैंस भी फिल्म का इंतजार बेसब्री से करने लगे हैं. लियो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तमिल डेब्यू फिल्म भी है.
शेयर किए गए पोस्टर में विजय आक्रामक तरीके से संजय का चेहरा पकड़े नजर आ रहे हैं. ये सीन फिल्म के किसी फाइटिंग सीन का लग रहा है. फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'शांत रहें और शैतान का सामना करें.'
आपको बता दें कि फिल्म का तमिल और तेलुगु पोस्टर पिछले सप्ताह ही जारी कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि यह फिल्म डेविड क्रोनर्नबर्ग की 2005 में आई फिल्म 'ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस' का रीमेक है.
'लियो' में त्रिशा, मैसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, अनुराग कश्यप, अर्जुन और मंसूर अली खान लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्माण सेवन स्क्रीन स्टूडियो के एसएस ललित कुमार ने किया है. 'लियो' 19 अक्टूबर को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज होने को लिए तैयार है.
ये भी देखिए: Simran Budharup उर्फ Pandya Store की ऋषिता का टूटा पांच साल का रिलेशनशिप?