साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने शुरु कर दिए हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने महज 7 दिनों में पूरू दुनिया में करीब 490 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'लियो' जल्द ही अपने कलेक्शन में इजाफा करते हुए 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
'लियो' ने भारत से बाहर 19.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 64.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं भारत में फिल्म ने सभी भाषाओं में 317.50 करोड़ रुपये की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'लियो' ने अब तक कुल 482 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है. फिल्म ने भारत में सबसे अधिक तमिलनाडु में लगभग 171.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' की कमाई
गुरुवार: रु. 77 करोड़ रुपये
शुक्रवार: रु. 42.50 करोड़ रुपये
शनिवार: रु. 47.25 करोड़ रुपये
रविवार: रु. 51 करोड़ रुपये
सोमवार: रु. 43.25 करोड़ रुपये
मंगलवार: रु. 40 करोड़ रुपये
बुधवार: रु. 16.50 करोड़ रुपये
--------------------------------
कुल: 317.50 करोड़ रुपये
-------------------------------
आपको बता दें कि थलापति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म रिलीज के साथ ही साउथ में तमिल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Amla Paul को उनके बर्थडे पर मिला प्यारा सा सरप्राइज, बॉयफ्रेंड Jagat Desai ने किया शादी के लिए प्रपोज़