साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे बटोर रही है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने 6 दिनों में पूरी दुनिया में 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को छु लिया है. थलापति का एक्शन स्टाइल लोगों का दिल जीत रहा है. फैंस थिएटर में खूब सीटियां और तालियां बजा रहे हैं. बिजनेस ट्रेड सैकनिल्क ने फिल्म के कलेक्शन के ताजा आंकड़े शेयर किए है.
बिजनेस ट्रेड सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार यानी छठे दिन को सभी भाषाओं में 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का घरेलू कलेक्शन अब 248.6 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं 'लियो' ने रिलीज के बाद महज 6 दिनों में दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ये जानकारी 'लियो' के ऑफिशियल एक्स हैंडल से मेकर्स ने दी है.
आपको बता दें कि थलापति विजय की लियो 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म रिलीज के साथ ही साउथ में तमिल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Rajinikanth ने Amitabh Bachchan संग शेयर की तस्वीर, 33 साल बाद 'Thalaivar 170 ' में एक साथ आएंगे नजर