Salman Khan and Katrina Kaif chemistry in Tiger 3 song Leke Prabhu Ka Naam Out: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. गाने में जोया और टाइगर अपने अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं.
इस गाने में सलमान खान और केटरीना कैफ की खूबसूरत केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है.
'लेके प्रभु का नाम' गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं और कोरियॉग्राफर हैं वैभवी मर्चेंट.
फैन्स में खुशी इस बात की भी है कि इस गाने से सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच करीब 10 साल पुराना विवाद खत्म हो गया है. सलमान के लिए अरिजीत ने ये पहला गाना गाया है.
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें: Pinkie Roshan’s 70th birthday: Hrithik Roshan और परिवार के साथ सलिब्रेशन में शामिल हुईं Saba Azad