रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayana) में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने 'आदिपुरुष' (Adipursh) को पसंद नहीं किया है. सुनील ने फिल्म देखी और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी निराशा व्यक्त करते रावण के चमगादड़ जैसे पुष्पक विमान,मेघनाद और लक्ष्मण की पानी के अंदर लड़ाई जैसे सीन पर सवाल उठाए हैं.
एक्टर ने अपनी वीडियो में कहा, 'मुझे 'आदिपुरुष' से बहुत उम्मीदें थीं कि मुझे कुछ अलग देखने को मिलेगा लेकिन यह बहुत ही निराशाजनक है. आप कुछ अलग करने के नाम पर अपनी संस्कृति से खिलवाड़ नहीं कर सकते, खासकर अपने लोगों से.'
उन्होंने कहा, 'आदिपुरुष' का कोई भी किरदार डिफाइन नहीं हैं. दर्शक को दृश्यों से कोई भावनात्मक लगाव नहीं है और इतने खराब डायलॉग्स हैं कि क्या आप सोच सकते हैं कि हनुमान जी ऐसा बोलेंगे तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, या मेघनाद बोलेगा कि अबे चल निकल ले.'
सिर्फ इतना ही नहीं सुनील ने कहा, 'रावण पुष्पक विमान के बयाज चमगादड़ पर बैठ कर आ रहा है या मेघनाद और लक्षमण पानी के अंदर लड़ाई कर रहे हैं. माफ़ कीजिएगा लेकिन फिल्म मेकर्स से उम्मीद नहीं थी.'
यह भी देखें : Rajeev Sen तलाक के बाद अपनी एक्स वाइफ के साथ वेब सीरीज में करना चाहते हैं काम, व्लॉग में किया खुलासा