एक्ट्रेस लारा दत्ता ने इंटरनेट पर उनका बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है. साल 2000 में मिस यूनिवर्स रहीं लारा अपने वर्सटाइल एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में लारा ने बताया कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. मैं अपने बारे में निगेटिव बातें भी स्वीकार करती हूं.
लारा ने कहा कि, देखिए, व्यक्तिगत स्तर पर, मुझे लगता है कि मेरे पास सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. मैं वहां उतनी ही एक्टिव हूं जितना मैं रहना चाहती हूं. अगर मुझे फॉलोअर्स की तलाश होगी तो फिर मुझे ट्रोल्स जैसी चीजों के लिए तैयार रहना होगा. मेरे पास बहुत सारे फॉलोअर्स भी नहीं हैं, लेकिन जो लोग हैं वे प्रामाणिक रूप से वास्तविक लोग हैं जो वहां रहना चाहते हैं और अगर उस तरह के लोग हैं, तो वे आपको नीचे खींचने के लिए नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं. मैं बहुत सारे ट्रोल्स, भद्दे कमेंट्स या इस तरह की चीजों से नहीं निपटती. मेरा मतलब है, अनडाउटली लोगों को... राय रखना उनका अधिकार है, आप जानते हैं, और वे आपसे कुछ कहेंगे. बहुत से लोग कहते हैं 'अरे बुड्डी हो गई', 'अरे मोटी हो गई'. क्या इससे सचमुच मेरे जीवन में कोई फर्क पड़ने वाला है? यह भी जानती हूं कि हैंडल के पीछे गुमनाम लोग हैं. मैं नहीं जानती कि ऐसा कोई व्यक्ति अपने जीवन में क्या कर रहा है. इसलिए, मैं किसी और के बारे में निर्णय नहीं ले सकता. यह ठीक है.'
बात लारा के वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस लारा दत्ता संतोष सिंह की फिल्म 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' में नजर आने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस अभिषेक घोष की फिल्म 'सूर्यस्त' में भी दिखाई देने वाली हैं. कहानी दो महिलाओं की जटिल कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो बिल्ली और चूहे के विस्तृत दिमागी खेल में खुद को उलझा लेती हैं.
ये भी देखिए: Salman Khan Firing Case: मुंबई पुलिस ने की गृह मंत्रालय से अनमोल बिश्नोई के खिलाफ LOC जारी करने की मांग