'Lahore, 1947': एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर, 1947' का एलान कर दिया है. फिल्म में लीड रोल के तौर पर सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी करने वाले हैं. ये आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले 17वीं प्रोजेक्ट है.
'लाहौर, 1947' की घोषणा करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक नोट में लिखा- 'मैं और AKP की पूरी टीम, हमारी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित और खुश है, जिसमें सनी देओल लीड रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन राज कुमार संतोषी करेंगे, जिसका टाइटल 'लाहौर, 1947' है. बेहद प्रतिभाशाली सनी और मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक राज संतोषी के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हूं. हमने जो जर्नी शुरू की है वह सबसे समृद्ध होने का वादा करती है, हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं.'
'लाहौर, 1947' आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी के सहयोग से बन रही सबसे बड़ी और धमाल मचाने वाली फिल्म बताई जा रही है. राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी तीन हिट फिल्में एक साथ दे चुके हैं. सनी देओल ने रिलीज हुई मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' 500 करोड़ रुपयो से अधिक की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है.
ये भी देखिए: Varun Dhawan अपनी पत्नी Natasha के साथ डिनर डेट पर हुए स्पॉट, दोनों के लुक ने जीत फैंस का दिल