आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर चर्चा में हैं. वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहें है. इस बीच एक्टर ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को उनकी यह फिल्म बेहद पसंद आई है.
यह फिल्म देखने के बाद SGPC के हर सदस्य ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है. आमिर खान का कहना है कि कमेटी के सदस्यों की प्रतिक्रिया ने मेरा दिल छू लिया है. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मेकर्स ने SGPC के सदस्यों को फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई थी. क्योंकि मेकर्स फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे.
यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आमिर खान की यह फिल्म पंजाब पर आधारित है जिसके चलते इस फिल्म को रिलीज से पहले SGPC को दिखाई गई है. आमिर खान इस फिल्म में एक सरदार का रोल निभा रहें है.
सोशल मीडिया पर फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. बावजूद इसके फैंस एक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का नया गाना 'तेरे हवाले' रिलीज हुआ है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी देखें: Karan Mehra ने लगाया Nisha Rawal पर रोहित सेठिया संग अफेयर का आरोप, एक्ट्रेस ने कही ये बात