साल 1998 में आई करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) को 25 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. वहीं जहां इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में काजोल (Kajol) अपने आउटडोर शेड्यूल की वजह से नहीं पहुंच पाई थी. अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक वीडियो के जरिए सरप्राइज दिया है.
काजोल ने अपने अंजलि लुक को रिक्रिएट किया है. जिसमें वह बिल्कुल टॉम बॉय अंजलि की तरह ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, '25 साल बाद अंजलि की जगह पर कदम रख रही हूं, बस बास्केटबॉल नहीं मिल रही है.' उन्होंने आगे लिखा, 'इस फिल्म से बहुत सारी यादें और प्यार जुड़ा है.. बहुत खुशी है कि हर कोई इसे उतना ही प्यार करता है जितना मैं करती हूं.'
एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. सैफ अली खान की बहन सबा खान पटौदी ने लिखा, 'बधाई हो, मुझे फिल्म और तुम दोनों ही पसंद हो.' वहीं धर्मा प्रोडक्शन ने लिखा, 'यह लड़की है दीवानी!.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'अंजलि हमेशा अंजलि है अगर आप नहीं होते तो कोई भी मुझे उस फिल्म से प्यार नहीं करवा पाता.' बता दें, इस फिल्म में काजोल ने अंजलि शर्मा की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें : RiAliTY Teaser: Richa और Ali Fazal ने शादी के एक साल बाद शेयर किया वीडियो, दिखाई अनदेखे पलों की झलक