'Kuch Kuch Hota Hai' clocks 25 years: करण जौहर (Karan Johar) के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे हो गए हैं और फिल्म मेकर ने इस खास मौके पर एक खास पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सेलिब्रेट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ बेहतरीन सीन का वीडियो शेयर किया. जिसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान नजर आ रहे हैं.
करण ने पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म को 'इमोशनल' बताया और फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, '25 साल पहले यह सब शुरू हुआ था...और यहां हम आज सिर्फ एक फिल्म का नहीं बल्कि मेरे लिए एक इमोशन का जश्न मना रहे हैं और इसके लिए हमें जो प्यार मिला है, उससे मुझे लगता है कि यह सभी के लिए भी है...इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद.'
'प्यार और दोस्ती की इस कहानी के लिए आज तक का अटूट प्यार और एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरी 25 साल की यात्रा को इतनी गर्मजोशी के साथ चिह्नित करने के लिए धन्यवाद. मैं उन लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है, जिन लोगों से मैं मिलता हूं जो मेरी फिल्में देखते हैं और फिल्मों का जादू.'
उन्होंने शाहरुख और काजोल को टैग किया. करण ने सलमान खान का भी खास जिक्र किया. इससे पहले मुंबई में 'कुछ कुछ होता है' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग के दौरान करण जौहर, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने थियेटर में पहुंच कर फैंस को हैरान कर दिया. यहां उन्होंने फिल्म की यादों से जुड़ी बात की और सभी को धन्यवाद भी कहा.
हालांकि, काजोल अपने आउटडोर शूट शेड्यूल के कारण इसका हिस्सा नहीं बन सकीं, लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए एक खास नोट लिखा.
25 साल बाद अंजलि की जगह पर कदम रखते हुए काजोल ने लिखा कि इस फिल्म से उनकी कई यादें और प्यार जुड़ा हुआ है. बहुत ख़ुशी है कि हर कोई इसे उतना ही प्यार करता है जितना मैं करती हूं. @karanjohar के लिए पहली और @dharmamovies के लिए एक अद्भुत यात्रा की शुरुआत.. शानदार संगीत जो आज भी गूंजता है.. #kkhh प्यार का परिश्रम है और हमेशा रहेगा.'
'कुछ कुछ होता है' 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म को आज भी फैंस का प्यार और सराहना मिल रही है.
ये भी देखें : Tiger 3 Trailer: देश या फैमिली किसे बचाएगा 'टाइगर'?, Emraan Hashmi संग फाइट करते दिखेंगे Salman Khan