एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा और एक्टर गोविंदा (Govinda) के बीच रिश्ते में काफी समय से खटास देखने को मिल रही है. दोनों समय- समय पर एक- दूसरे पर तंज कसते हुए देखे जाते रहे हैं. कई आरोपों के बाद दोनों फैमिली ने एक दूसरे से बात करना ही बंद कर दिया. अब हाल में ही कृष्णा ने बताया कि वे अपने मामा गोविंदा से सुलह करना चाहते हैं और उनके बीच की सारे गिले- शिकवे दूर करना चाहते है.
कृष्णा ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 7 साल बाद अपने मामा गोविंदा को टैग किया और कैप्शन में लिखा, 'बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है, जब मैं सेट पर अपने मामा गोविंदा के साथ जाता था और उन्हें डांस और एक्टिंग करते हुए देखता था तो मुझे यह बहुत पसंद था और आज सेट पर भी वही काम कर रहा हूं, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.'
कृष्णा ने कहा कि, 'भले ही वे रिएक्शन दे या ना दें मैं उन्हें टैग करना चाहता था. भगवान करे झगड़ा ख़त्म हो जाये. समय बीतता जा रहा है, मैं चाहता हूं कि अब ये सब सुलझ जाए. मैं उनसे प्यार करता हूं. मेरे जितना परिवार में उनका कोई सम्मान नहीं करता होगा.'
कृष्णा ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बारे में बात करते हुए कहा कि ''जहां पर प्यार होता है, वहां पर झगड़ा होता है. बहुत हो गया ये अब ख़त्म होना चाहिए. मुझे अपनी मां से प्यार है. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. वह मेरे लिए मां की तरह हैं. मां को जब बच्चे की कोई बात बुरी लगती है तो वो इतना गुस्सा हो जाती है कि फिर इंसान सोचता है कि मैं उससे मिलना ही नहीं चाहता. तो, मुझे लगता है कि कोई कारण है कि आप इतने गुस्से में हैं.'
बता दे कि गोविंदा और कृष्णा के बीच 2016 से मनमुटाव चल रहा है. 2021 में भी सुनीता और अभिषेक की पत्नी कश्मीरा ने एक-दूसरे पर कमेंट किया था.
ये भी देखिए: Prabhas ने जारी किया 'Project K' का नया पोस्टर, इस दिन दिखेगी फिल्म की पहली झलक