दिग्गज बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हाल ही में बिना इजाजत अपना नाम और सरनेम 'भिडू' इस्तेमाल करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अक्सर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जैकी श्रॉफ की नकल करते नजर आते हैं. ऐसे में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने पति की मिमिक्री को लेकर सफाई दी है.
कश्मीरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ और कृष्णा अभिषेक की एक कोलाज फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'उन सभी निराश फैंस से जो हमें मैसेज भेज रहे हैं, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कृपया समझें कि नकल चापलूसी का सबसे अच्छा रूप है. कृष्णा को जग्गू दादा बहुत पसंद हैं.' दरअसल जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.
जिसमें उन्होंने उन लोगों से सुरक्षा की मांग की थी जो बिना इजाजत उनके नाम, फोटो और सरनेम 'भिडू' का इस्तेमाल कर रहे थे. एक्टर ने 14 मई को इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की थी. जैकी श्रॉफ के वकील प्रवीण आनंद ने कोर्ट को बताया था कि उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल गलत मीम्स और गलत तरीके से किया जा रहा है.
ये भी देखें : Namita Thapar ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा - आप शार्क टैंक पर सीट के लायक नहीं हैं