एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अक्सर अपने मामा और एक्टर गोविंदा (Govinda) को लेकर कुछ न कुछ बोल जाते हैं. अब हाल में ही 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के विकेंड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कृष्णा अपने मामा गोविंदा पर कटाक्ष करते दिखें. शो में एक्टर रजा मुराद, सयाजी शिंदे, गोविंद नामदेव, जिमी शेरगिल, रजा मुराद, अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे.
शो के दौरान कृष्णा, गोविंद नामदेव से बात करते हुए अपने मामा गोविंदा पर चुटकी लेते हुए दिखें. दरअसल, गोविंद के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, 'अच्छा है आपका नाम गोविंद है, अगर गोविंदा होता तो हम लोगों की इतनी बात नहीं होती.' ये सुनकर गेस्ट से लेकर शो में आएं दर्शक भी ठहाके लगाकर हंसने लगे.
'द कपिल शर्मा शो' हर वीकेंड सोनी टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया जाता है. बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. अक्सर दोनों को एक- दूसरे पर निशाना साधते हुए देखा जाता है.
ये भी देखिए: Johnny Depp निर्देशित करेंगे 'Modi' बायोपिक, डायरेक्टर ने स्टार कास्ट की घोषणा की