एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड मिला हैं. इस अवार्ड को जीतने के बाद कृति ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'आज मैं अकेले नहीं सो रही हूं, मेरा दिल आज आभार से भरा हैं. ब्लैक लेडी फायनली मेरे पास हैं, मेरे सपनों को सच करने के लिए थैक्यूं फिल्मफेयर'. कृति ने अपने नोट में, मैड्डॉक फिल्म्स और पूरी कास्ट टीम को भी थैंक्स कहा.
वहीं हाल में अवार्ड जीतने के बाद मीडिया इंटरेक्शन में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो इंडस्ट्री में से किसे रेड कार्पेट पर डेट के तौर पर लाना पसंद करेंगी?. इस पर कृति ने कहा, 'अगर ऐसा कोई इंसान मेरी लाइफ में होता तो वो यहां जरूर आपको दिखाई देता. मुझे नहीं पता है कि इंडस्ट्री में कौन सिंगल है? यह सच में काफी मुश्किल है, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में कोई सिंगल इंसान नहीं है'.
बाते करें वर्कफ्रंट की तो कृति जल्द कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'शहजादा' में नजर आएंगी. इसके आलावा उनकी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' और 'आदिपुरुष' हैं.
ये भी देखें : Kartik Aaryan करेंगे कॉमिक्स बुक में डेब्यू, फेमस कैरेक्टर रूह बाबा अवतार में आएंगे नजर