एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लेकर हाल में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रामायण के रूपांतरण अपनी फिल्म आदिपुरुष पर बेहद गर्व है, जो बच्चों के लिए एजुकेशनल होगी.
कृति ने कहा कि, 'यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर पूरी टीम को बेहद गर्व है. मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि लोग भी इस पर उतना ही गर्व करेंगे. यह कुछ ऐसा है जो हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है. मुझे उम्मीद है कि इसे इसका हक मिलेगा.'
आगे कृति ने कहा कि, 'इन कहानियों को बनाना महत्वपूर्ण है. यह बच्चों के लिए एजुकेशनल है. जिन्हें बड़े होने के दौरान रामानंद सागर की रामायण देखने को नहीं मिली, उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म युवा पीढ़ी को पसंद आएगी.'
'आदिपुरुष' पहले 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब रिलीज की तारीख 16 जून कर दी गई है.
इसके अलावा कृति को एक्शन ड्रामा फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ देखा जाएगा. यह फिल्म 2020 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठप्रेमुलु' की रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे. फिल्म को रोहित धवन ने निर्देशित किया है, जो 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Pathaan' डायलॉग राइटर ने कहा, Shah Rukh Khan और Salman Khan के ट्रेन फाइट सीक्वेंस लिखने पर था 'नर्वस'