एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वहीं कृति सेनन आजकल प्रभास की तारीफों के पुल बांधते थकती नहीं दिख रही हैं. हाल ही में इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शादी की बात पर प्रभास का नाम लिया है. अब इस इंटरव्यू का यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब कृति से सवाल किया गया कि वह कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ और प्रभात में से किससे शादी करना चाहेंगी? तब कृति ने जवाब दिया कि, 'वह प्रभास के साथ शादी करना चाहेंगी.' इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कृति सेनन, प्रभास को डार्लिंग बोलकर पुकारती हुईं नजर आ रही हैं.
Bhediya Box Office Collection Day 1: फिल्म को मिला अच्छा रिस्पॉन्स, पहले दिन हुई इतनी कमाई
बता दें कि कृति सेनन और प्रभास की डेटिंग की खबरें इंडस्ट्री में काफी जोरों शोरों से चल रही है .'आदिपुरुष' के शूटिंग के दौरान ही दोनों के अफेयर की चर्चा भी शुरू हो गई थी. 'आदिपुरुष' में कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म को 16 जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी चल रही है.
ये भी देखें: Kareena Kapoor ने लिया फिल्म 'हैरी पॉटर' का मजा, एक्ट्रेस ने बेटे तैमूर संग शेयर की तस्वीर