Kriti Sanon and Kajol wrap filming of thriller Do Patti: कृति सेनन और काजोल एक बार फिर पर्दे पर फिल्म 'दो पत्ती' में एक साथ नजर आने वाली हैं. हाल ही में दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. बतौर निर्माता कृति की ये पहली फिल्म है. फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद काजोल और कृति सेनन समेत पूरी टीम जश्न मनाती नजर आईं. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
जिसमें काजोल, कनिका ढिल्लों, कृति सेनन और फिल्म डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, 'और यह एक रैप-अप है!#DoPatti की रोमांचक यात्रा समाप्त हो गई है, 2024 में, केवल नेटफ्लिक्स पर'
कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हुई थी. ये फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है. फिल्म की कहानी के मुताबिक इसे पहाड़ी इलाकों में शूट किया है. ये फिल्म अगले साल यानी 2024 में ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
ये भी देखें : Munna Bhai MBBS turns 20: संजय दत्त और अरशद वारसी को है उम्मीद, जल्द बनेगी 'Munna Bhai 3'