हाल ही में शादी के बंधन में बंधे कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) बैक टू बैक अपनी प्रीवेडिंग फंक्शन की झलक शेयर कर रहे हैं. अब स्टार कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है.
दोनों तस्वीरों में काफी एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी हल्दी थोड़ी अलग थी. मुल्तानी मिट्टी के पैक में शगुन के लिए एक चुटकी हल्दी. ये खासतौर पर मेरे और पुलकित के लिए बनाई गई थी दूल्हा और दुल्हन को चमकना भी है.'
दोनों के लुक की बात करें तो पुलकित को प्रिंटेड पीले कुर्ते और सफेद पायजामे में देखा जा सकता है. जबकि कृति ऑरेंज क्रॉप टॉप, पलाज़ो पैंट और दुपट्टे के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया.
ये भी देखें : Emraan Hashmi ने तेलगु फिल्म 'OG' से शेयर किया फर्स्ट लुक,सुपरस्टार Pawan Kalyan के साथ आएंगे नजर