Kollam Sudhi Death: मलयालम एक्टर और टेलीविजन स्टार कोल्लम सुधी (Kollam Sudhi) का सोमवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. PTI के मुताबिक 39 साल के एक्टर सोमवार सुबह जिस कार से ट्रैवल कर रहे थे वह ट्रक से टकरा गई. आमने-सामने की टक्कर में तीन और मिमिक्री आर्टिस्ट को चोटें आईं. दुर्घटना केरल के कैपमंगलम (Kaipamangalam) में हुई .
सुधी को कथित तौर पर सिर में चोट लगी थी और उन्हें कोडुंगल्लुर के अस्पताल में ले जाया गया और उन्होंने वहां दम तोड़ दिया. तीन अन्य कलाकारों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
माना जाता है कि वे वातकारा (Vatakara) में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और जब वे वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ( CM Pinarayi Vijayan) ने सुधी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक्टर कलाभवन शाजोन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करवंगत एक्टर को श्रद्धांजली दी. उन्होंने लिखा,'एक प्यारे दोस्त के लिए... संवेदनाएं...'
कोल्लम सुधी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में 'कंठारी' से की थी. वह एक लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार थे. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'कट्टप्पनयिले ऋत्विक रोशन' और 'कुट्टानदन मारप्पाप्पा' शामिल हैं.
कोल्लम सुधी जाहिर तौर पर टीवी शो और स्टेज शो में दिखाई देने से प्रसिद्ध हो गए. सोशल मीडिया पर लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार और अभिनेता के लिए फैंस और सेलेब्स संवेदनाएं दे रहे हैं.
ये भी देखें: Sushmita Sen ने पूरी की Arya-3 की शूटिंग, डायरेक्टर राम माधवानी के साथ खुशी से झूमती दिखीं एक्ट्रेस