सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के 'कॉफी विद करण सीजन 8' में आने पर कई अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब शो के होस्ट करण जौहर ने साफ कर दिया है कि एक्टर शो के इस सीजन में नहीं दिखाई देंगे. शाहरुख खान पिछले कुछ समय से किसी चैट शो या फिर इंटरव्यूज से दूर हैं
करण जौहर ने बताया कि शाहरुख खान कॉफी विद करण सीजन 8 में नहीं नजर आएंगे. फिल्ममेकर ने कहा, 'जब सही समय आएगा, मैं उनसे पूछूंगा. मैं जानता हूं कि जब उन्हें बोलना होगा, वो बोलेंगे. जब वह ऐसा करेंगे तो यह असाधारण होगा, क्योंकि शाह रुख की तरह कोई भी बेहतर इंटरव्यू नहीं दे सकता है. कोई भी उनसे बेहतर बात नहीं कर सकता.'
करण जौहर ने आगे कहा कि, 'मैं बस इतना जानता हूं कि कोई मेगास्टर जिन्होंने जरूरत पड़ने पर बात करने के अधिकार को कमाया है, वो शाह रुख खान हैं. मैं उनका सबसे करीबी दोस्त और फैमिली रहा हूं और मुझे यह समझना चाहिए. मैं उन्हें समझता हूं कि वह मेरे लिए मेरा परिवार हैं. मैं उनसे पूछ सकता हूं और उनसे अनुरोध कर सकता हूं.'
करण ने शाहरुख के साथ 'कुछ कुछ होता है' (1998), 'कभी खुशी कभी गम' (2001), और 'माई नेम इज खान' (2010) जैसी कई फिल्मों में काम किया है. फिलहाल, फिल्ममेकर लोकप्रिय चैट के आठवें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इस सीज़न में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, सनी देओल और बॉबी देओल, सारा अली खान और अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन, और रानी मुखर्जी और काजोल जैसे मेहमानों ने शिरकत किया है. अगले एपिसोड में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल शामिल होंगे.
ये भी देखिए: 'CID' एक्टर Dinesh Phadnis का 57 साल की उम्र में हुआ निधन, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर रही मौत की वजह