Koffee With Karan New Episode : करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' का नया प्रोमो सामने आया है. जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. फिनाले एपिसोड में सोशल मीडिया सेंसेशन तन्मय भट्ट और दानिश सैत के साथ-साथ लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला और निहारिका एनएम नजर आने वाले हैं.
खास बात ये है कि इस बार शो के होस्ट करण नहीं बल्कि करण गेस्ट के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे. करण जौहर ही नहीं, बल्कि शो में आलिया भट्ट की भी टांग खिंचाई होती नजर आएगी. टीजर वीडियो में करण भी अपने काउच पर मेहमानों से कैमरे के सामने उनकी लव लाइफ और लव इंटरेस्ट्स के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं.
टीजर में सारे मेहमान करण से पूछने लगते हैं कि क्या उन्होंने डेविड धवन को डेट किया है. इस सवाल पर पहले तो करण हैरान होते हैं और फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि मैंने कभी डेविड धवन को डेट नहीं किया है.
कॉफी विद करण सीजन सात का ये आगामी एपिसोड हंसी, मस्ती और एक्सप्लोसिव बिहाइन्ड द सीन सीक्रेट्स के साथ और भी मजेदार होने वाला है.