Koffee With Karan 8: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) 'कॉफ़ी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) के तीसरे एपिसोड में शामिल होकर खूब सुर्खियां बटोरी है. इस दौरान दोनों को करण के कई तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ा.
शो में, करण जौहर ने सारा और अनन्या से सीधे उनके एक्स-बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के बारे में पूछा. करण ने कहा कि ब्रेकअप के साथ दोस्ताना रहना आसान है? क्योकि एक ही लड़के को डेट कर चुकी हैं.
सारा ने जवाब दिया कि यह हमेशा आसान नहीं होता. लेकिन आखिरकार आपको इससे आगे बढ़ना ही पड़ता है. सारा ने कहा कि यह कहना सबसे बुद्धिमानी की बात नहीं है कि इंडस्ट्री में कोई हमेशा के लिए आपका दोस्त रहेगा या आप उस व्यक्ति से दोबारा बात नहीं करेंगे.
सारा ने करण से डिटेल में बात करेत हुए कहा कि 'हां, मैं ऐसा नहीं कहना चाहती कि यह सब आसान है क्योंकि ये कहना और भी ज्यादा खराब है. यह हमेशा आसान नहीं होता. जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, चाहे वो दोस्ती हो, प्रोफेशनली हो या रोमांटिक रूप से, विशेष रूप से अगर मैं हूं, तो मैं रिश्तों में पूरी तरह से शामिल होती हूं और मैं रिश्तों में इंवेस्ट करती हूं. ऐसा नहीं है कि इससे इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता. आज की सिचुएशन कुछ और हो सकती है और कल कुछ और...इसका आप पर प्रभाव पड़ता है, लेकिन अंततः आपको इससे आगे बढ़ना होगा.'
सारा ने ये भी कहा कि ना जीवन भर दोस्ती टिकती है न दुश्मनी. आज जो बात नहीं करते कल हो सकता है बात करने लगे. साथ ही कहा कि बॉलीवुड में सबसे अच्छी दोस्ती, पिंकी प्रॉमिस जैसा कुछ भी नहीं होता. सारा अली खान ने साफ किया कि लोगों के बीच की दोस्ती-यारी परिस्थियों के अनुरूप बदलती रहती हैं.
इसके बाद करण ने उन्हें बताया कि कैसे करीना के साथ उनकी दोस्ती में खटास आ गई थी लेकिन आखिरकार उन्होंने चीजें सुलझा लीं. इस पर सारा ने तर्क दिया कि करण की दोस्ती काफी लंबे समय से है और इसलिए शायद पैचअप की ये भी वजह हो.
ये भी देखें: Raveena Tondon अपनी बेटी Rasha के साथ पहुंची ऋषिकेश, गंगा आरती का वीडियो हुआ वायरल