सुपरस्टार शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) और गौरी खान(Gauri Khan) बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. हाल ही में गौरी 'कॉफ़ी विद करण 7'(Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुईं थी. शो में करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान गौरी ने खुलासा किया है कि शाहरुख उनकी जिन्दगी के सबसे आसान व्यक्ति हैं. जिनसे वह अब तक मिली हैं.
दरअसल, जब करण जौहर ने गौरी से पूछा कि उनके लिए मिसेज शाहरुख खान बनना कितना मुश्किल है तो गौरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह मेरे जिन्दगी के सबसे आसान व्यक्ति हैं. आगे गौरी ने कहा कि अगर खाने में नमक कम या ज्यादा है, तो भी वह सब कुछ खाएंगे.
गौरी ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हे घर पर बच्चों के साथ, परिवार के साथ, अपने परिवार के साथ, सामान संभालने में बहुत सहज महसूस करती हूं. वह एक ऐसे इन्सान हैं, जो अपने आस-पास के लोगों के साथ सहज है. वे हर परिस्थिति से निपटना जानते हैं. उनके इन्ही सारी चिजों को मै पसंद करती हूँ.
गौरी ने बताया कि बहुत से लोग उन्हें काम इसलिए नहीं दे पाते क्योंकि वे सोचते हैं कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ हैं और उनकी पहुंच से बाहर हैं. गौरी ने कहा, 'जब कभी नए प्रोजेक्ट की बात होती है तो कुछ लोग ही मुझे डिजाइनर के तौर पर देखते हैं. कई बार ऐसा होता है कि मेरे पास काम नहीं होता है क्योंकि मैं शाहरुख खान की बीवी हूं. इसीलिए लोग मुझसे काम के लिए कॉन्टेक्ट ही नहीं करते हैं.'
गौरी और शाहरुख की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है. बात वर्क फ्रंट की करे तो शाहरुख खान को 'ब्रह्मास्त्र' में एक कैमियो में देखा गया था. इसके अलावा एक्टर 'पठान', एटली के 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Jacqueline की डिजाइनर Leepakshi से मनी लॉन्ड्रिंग केस में करीब 8 घंटे की गई पूछताछ