सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. एक्टर की फिल्म पहली बार पांच दिनों में कमाई का दहाई अंक भी पार नहीं कर सकी है. फिल्म पांचवें दिन महज 6.5 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई.
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'पांचवें दिन किसी का भाई किसी की जान की कमाई में 39.82% की गिरावट दर्ज की गई. मेट्रो सिटी में तेज गिरावट देखी गई. शुक्रवार 15.81 करोड़, शनिवार 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़ रुपये, सोमवार 10.17 करोड़ रुपये और मंगलवार 6.12 करोड़ रुपये के साथ फिल्म के पांच दिनों का कुल कलेक्शन 84.46 करोड़ रुपये है.'
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा जगपति बाबू, भूमिका चावला, भाग्यश्री, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुआल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह, विनाली भटनागर, जस्सी गिल और वेंकटेश भी शामिल है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखिए: Aishwarya Rai Bachchan को 24 साल बाद आई 'Hum Dil De Chuke Sanam' की याद