मशहूर सिंगर केके (KK) का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा हिंदू शमशान घाट में किया गया. केके के बेटे नकुल (Kunnath Nakul) ने पिता को मुखाग्नि दी. केके के अतिंम संस्कार के वक्त श्मशान घाट पर मौजूद लोगों में गीतकार जावेद अख्तर और सिंगर शंकर महादेवन भी शामिल थे.
इससे पहले, हरिहरन (Hariharan), सलीम मर्चेंट(Salim Merchant), जावेद अली (Javed Ali)अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), अलका याज्ञनिक( Alka Yagnik) जैसे कई सेलेब्स ने अंधेरी में उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
31 मई की रात कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद केके का निधन हो गया था. पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गायक की मौत हार्ट बीट रुकने से हुई थी. बुधवार को कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और साथ में गन सैल्यूट भी दिया.
ये भी देखें : एक बार फिर गूंजेगी केके की आवाज़, उनका गाया आखिरी गाना जल्द होगा रिलीज, Srijit Mukherji ने कही ये बात