सिंगर केके (KK) की जयंती पर उनकी वाइफ ज्योति कृष्णा (Jyothy Krishna) ने उन्हें सोशल मीडिया पर याद किया. उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर केके संग एक पुरानी फोटो शेयर की हैं. जिसे देख फैंस काफी इमोशनल हो गए.
फोटो में केके और उनकी वाइफ नजर आ रहे हैं. केके ने फनी अंदाज में अपनी आखें बंद की हुई है और ज्योति उन्हें मुस्कुराती हुई देख रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में ज्योति ने एक प्यारा सा नोट लिखा, 'हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट,लव यू, बहुत याद आती है,तकलीफ होती है.'
इस पोस्ट पर फैंस केके को याद करते हुए उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई फैंस इस पोस्ट पर इमोशनल हो गए.
केके का 31 मई 2022 को दिल का दौरा पड़ने से 53 साल की उम्र में केके का निधन हो गया था, वह कोलकाता में एक शो कर रहे थे. परफॉर्मेंस के तुरंत बाद उन्हें तकलीफ महसूस हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
ये भी देखें: Sonali Phogat Death : हार्ट अटैक से टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में ली आखिरी सांस