एक्ट्रेस कीर्ति कुलहारी (Kirti Kulhari) ने हाल ही में अपने शॉर्ट बाल वाले लुक से सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया था. अब कीर्ति का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने नए घर के नींव की पूजा करती दिखाई दी और घर का नाम रखा 'कंतारा'.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, कंतारा मेरे नए घर का नाम है, जिसे मैं दो सालों में बनाना चाहती हूं. हां.. इस नाम से मेरा परिचय फिल्म 'कांतारा' से हुआ था. नाम पसंद आया. सह-अस्तित्व और प्रकृति मां का सम्मान करने और इसके साथ सद्भाव में रहने का विचार पसंद आया. इसने मुझे वास्तव में प्रेरित किया. मेरी इस नाम से बहुत उत्सुकता जगी. एक कन्नड़ दोस्त ने मुझे बताया कि इसका अर्थ है - 'एक रहस्यमय जंगल'.
कीर्ति ने आगे लिखा, 'मैं एक रहस्यवादी हूं और मैं सभी चीजों में विश्वास करती हूं. रहस्यमय और प्रकृति से घिरा मेरा घर कुछ ऐसा होगा जो समान ऊर्जा का उत्सर्जन करता है. मैं मुंबई या किसी अन्य शहर में नहीं रहना चाहती. शहरी जीवन मेरे लिए नहीं है. मैं प्रकृति की गोद में रहना चाहती हूं और यही कंतारा मेरा घर मुझे देगा.'
बता दें कि कीर्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उन्होंने थिएटर से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे फिल्म ‘खिचड़ी: दि मूवी’ से 2010 में डेब्यू किया था.
ये भी देखें: Salman Khan की बहन Arpita के घर से चोरी हुए डायमंड, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार