फेमस डायरेक्टर और आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) इन दिनों फिल्म लापता लेडिज से खूब तारीफे बटोर रही है, वहीं इस फिल्म के सिलसिले में किरण ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और शादीशुदा औरतों को सलाह दी है.
किरन राव ने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में शादी को एक इंस्टूट्यूशन बताया और कहा, 'आमिर और मैं शादी से पहले करीब एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो हमने ऐसा अपने पैरेंट्स की वजह से किया, उस समय भी हम जानते थे कि अगर आप इस संस्थान (शादी) में एक इंडिविजुअल के साथ-साथ कपल के रूप में भी काम कर सकते हैं तो ये ग्रेट इंस्टीट्यूशन है।'
50 साल की किरण राव ने ये भी जिक्र किया कि कैसे एक शादी किसी व्यक्ति पर निगेटिव प्रभाव डाल सकती है, जहां इंसान फंसा हुआ महसूस कर सकता है.
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम इस चीज पर खुलकर बात नहीं करते हैं कि कैसे शादी आपको दबा देती है, खासतौर से औरतों को। तो आप कैसे जान सकते हैं कि खुद को बेहतर बनाने के लिए एक रास्ता खोज सकते हैं। मुझे लगता है कि इस पर बहस और चर्चा होनी चाहिए.'
ये भी देखें: Devoleena Bhattacharjee ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर की बात, कहा- मैं ऐसे कॉन्सेप्ट पर...