कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच धमकी भरा पत्र मिला है. दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि उनके मैनेजर को कथित तौर पर एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लियै है.
पुलिस के मुताबिक, किच्चा सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को एक अज्ञात व्यक्ति का पत्र मिला, जिसमें एक्टर के प्राईवेट वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी दी गई है.
पुत्तनहल्ली पुलिस ने एक्टर के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504, 506 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि कुछ सीनियर ऑफिसर इस मामले को केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) को सौंपने पर भी विचार कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
कयास भी लगाए जा रहे हैं कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कन्नड़ सुपरस्टार बुधवार को भाजपा में शामिल होंगे. कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 13 मई को होनी है.
ये भी देखिए: Ram Charan ने 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' का गाना Yentamma के लिए नहीं ली कोई फीस?