Kiara Advani and Sidharth Malhotra tied the knot: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को जैसलमेर में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. अब, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ कियारा को राजस्थान से सीधे उनके दिल्ली वाले घर पर लाएंगे. इंडिया टुडे की मुताबिक, न्यूली मैरिड कपल एक प्राइवेट जेट में जैसलमेर से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. वो 9 फरवरी को राजधानी दिल्ली में एक रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे.
इसके बाद यह जोड़ी मुंबई जाएगी जहां वो एक और स्टार-स्टडेड रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे. बॉलीवुड हस्तियों के अलावा, मीडिया को भी सिद्धार्थ और कियारा के मुंबई में होने वाले अपने रिसेप्शन में आमंत्रित करेंगे, जो 12 फरवरी को होने की उम्मीद है.
कहा जा रहा है कि सिड और कियारा 12 फरवरी को अपने मुंबई रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे. इतना ही नहीं, कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तरह मेहमानों के रूप में रिसेप्शन में शामिल होने के लिए मीडिया को आमंत्रित करेंगे. इंडिया टुडे ने एक सूत्र के हवाले से कहा, वो वास्तव में मीडिया सहित सभी के साथ अपने जीवन में खुशी का जश्न मनाना चाहते हैं, जिन्होंने उनके सफर में उनका सपोर्ट किया है.
अपनी शादी के कुछ घंटों बाद, सिद्धार्थ और कियारा ने अपने खास दिन की पहली तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार 'मिशन मजनू' में नजर आए थे. वह अगली बार दिशा पटानी और राशि खन्ना के साथ धर्मा प्रोडक्शन की 'योद्धा' में दिखाई देंगे. उनके पास पाइपलाइन में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फर्स' भी है.
वहीं कियारा आडवाणी हाल ही में 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आई थीं. फिलहाल वो राम चरण के साथ 'RC 15' पर काम कर रही हैं.
ये भी देखिए: Bollywood Couple Wedding: Sidharth, Kareena और Deepika समेत इन कपल ने सेट पर ही पा लिया अपना हमसफर