साल 2019 में आई शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी स्टारर सुपर हिट फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) ने लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया था. वहीं फिल्म में दिखाए थप्पड़ सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब तीन साल बाद प्रीती का करेक्टर प्ले कर चुकी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने फिल्म में दिखाए थप्पड़ सीन पर बात की.
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में सीन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मेरे लिए यह लव स्टोरी है और प्यार में आपको लाइफ में कुछ बिहेवियर्स को भुला देने की इजाजत देता है. क्यों कि रिश्ते बहुत कॉम्प्लिकेटेड होते है और तीसरे व्यक्ति के लिए यह कहना बहुत आसान होता है कि उस रिश्ते से बाहर आ जाओ, अगर किसी ने आपको धोखा दिया है, थप्पड़ मारा है या आपका सम्म्मान नहीं किया है. लेकिन दो लोगों के बीच यह काफी मुश्किल होता है'.
आगे कियारा ने कहा कि जहां तक प्रीति की बात है, फिल्म में उस थप्पड़ के बाद वह कबीर को छोड़ देती है, लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया थी की प्रीती को वापस नहीं जाना चाहिए था. लेकिन अंत में प्रीती कबीर के पास वापस चली जाती है और यही प्यार है.
'कबीर सिंह' संदीप रेड्डी वांगा की तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक थी जिसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे नजर आए थे. कियारा को हाल ही में वरुण धवन के साथ 'जुगजुग जीयो' कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था.
यह भी देखें: 'Kabhi Eid Kabhi Diwali' से निकाले जाने की अफवाहों पर Shehnaaz Gill ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात