कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) पूरे फरवरी के महीने में चर्चा का विषय बने रहे. कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर में शादी की थी. अब सिद्धार्थ और कियारा दोनों अपने-अपने काम पर वापस आ गए हैं. कियारा ने सेट से अपनी झलक दिखाई है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा को अभी हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में देखा गया था, जहां दोनों का लुक लोगों ने काफी पसंद किया था. अब वहीं कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें अपनी वैनिटी वैन में तैयार होते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि वह आईने में देख रही हैं. जबकि वह क्या शूटिंग कर रही हैं, इसकी डिटेल शेयर नहीं किया है.
बता दें कि सिद्धार्थ को रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा जाएगा. दोनों ही अपने काम पर लौटने के बाद काफी एक्साइटेड लग रहे हैं.
ये भी देखें: Zeenat Aman ने जेंडर पे गैप पर लिखा नोट, फिल्म 'Qurbani' के सेट से शेयर किया वीडियो