करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' 8 (Koffee With Karan) के अगले मेहमान अब विक्की कौशल और कियारा अडवाणी होंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें दोनों स्टार खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस प्रोमो में कियारा ने बातों ही बातों में एक खुलासा कर दिया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें कहा प्रपोज़ किया था.
इस प्रोमो में कियारा, करण के साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करती नजर आईं. इस दौरान करण उनसे कहते हैं कि, 'आखिरी बार जब उन्होंने विक्की का इंटरव्यू लिया था तब आपके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इसी काउच पर थे. इस पर कियारा हंसते हुए कहती हैं, जी तब हम दोनों रोम से वापस आ थे. जहां सिद्धार्थ ने मुझे रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था.'
एक्ट्रेस की ये बात सुनकर करण भी हैरान हो जाते हैं और फिर हंसने लगते हैं. वहीं विक्की करण को कहते है कि, 'हम आपके शो का शुद्दिकरण करने आ गए हैं. जिसे सुनते ही करण हैरान रह जाते हैं. बता दें कि विक्की कौशल और कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में एक साथ नजर आए थे। तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
ये भी देखें : बॉलीवुड कोरियोग्राफर Mudassar Khan ने रचाया निकाह, रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे Salman Khan