बी टाउन के फेमस स्टार रयूमर्ड कपल कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) कभी भी अपने रिश्तें का इजहार नहीं करते लेकिन अपने रयूमर्ड रिलेशनशिप से खूब सुर्खियां बटोरते हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल साल 2023 शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की लोकेशन तक पता चल गई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सिड-कियारा की शादी चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास में होगी. उसके बाद, मुंबई में दोनों इंडस्ट्री के दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देंगे.
ये भी देखें : Kapil Sharma की फिल्म 'Zwigato' का प्रीमियर केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा
इंडिया टुडे के सोर्स का कहना है कि सिड और कियारा के परिवार फिलहाल फाइनल गेस्ट लिस्ट तैयार कर रहे हैं. फिलहाल सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही अपनी-अपनी शूटिंग में व्यस्त हैं. कियारा राम चरण के साथ 'RC15' की शूटिंग कर रही हैं. जबकि सिद्धार्थ अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' में नजर आएंगे.