Khufiya Release date: डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने अपने अपकमिंग स्पाई ड्रामा फिल्म 'खुफिया' (Khufiya) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. तब्बू, वामिका गब्बी और अली फजल स्टारर ये फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
इसकी रिलीज डेट को बड़े अलग अंदाज में बताया गया है. 46 सेकेंड के वीडियो में जबरदस्त संसपेंस दिख रहा है. वीडियो की शुरुआत में तब्बू को जासूसी करते हुए दिखाया गया है जो अपने सहकर्मी से सीसीटीवी फुटेज को एक छिपे हुए कैमरे से ज़ूम करने के लिए कहती हैं, स्क्रीन पर एक व्यक्ति गुप्त संदेश भेजने के लिए फैक्स मशीन का उपयोग करता है. जैसे ही वह ज़ूम इन करते हैं, फैक्स पेपर फिल्म की रिलीज की तारीख, 5 अक्टूबर दिखाता है
इससे पहले फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट के तौर पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था. जिसके कैप्शन में लिखा था - 'फिल्म इतनी खूफिया रखो की एक्टर भी पूछे फिल्म क्या है?'
ये तीसरी बार है जब तब्बू और विशाल भारद्वाज किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं. इससे पहले दोनों ने मकबूल और हैदर में साथ काम किया था.
ये भी देखें : Dheeraj Dhopar रखने जा रहे हैं ओटीटी की दुनिया में कदम, पहले भूमिकाओं से अलग होगा इस सीरीज में अंदाज