दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने 'खिचड़ी 2' (Khichdi 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. कॉमेडी से भरपूर 'खिचड़ी 2' के ट्रेलर ने जोरदार वापसी की है. इस बार पारेख परिवार काफी कॉमेडी के साथ साथ एडवेंचर करते नजर आएंगे.
वहीं ट्रेलर में दिखाया गया है कि खिचड़ी परिवार के सदस्य दुनिया को बचाने के मिशन पर निकलते हैं. ट्रेलर में कहीं पारेख फैमिली रोमांस करते तो कहीं गुंडों से लड़ते हुए भी नजर आ रही है. बता दें, खिचड़ी फैमिली के फैंस ने ट्रेलर देखने के बाद काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.
फैंस का कहना है कि वह फिल्म को देखने का इन्तजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन आतिश कपाड़िया ने किया है. ट्रेलर में सुप्रिया पाठक, जमनादास मजेठिया, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और कृति कुल्हारी नजर आ रहे हैं.
फिल्म में फराह खान और प्रतीक गांधी ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. यह फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Hrithik Roshan ने अपनी लेडी लव Saba Azad के बर्थडे पर लुटाया प्यार, इमोशनल नोट से प्यार का किया इज़हार