Khichdi 2 Teaser: 'खिचड़ी 2' का टीज़र रिलीज़ हो गया है और इसमें गुजराती परिवार को 5 करोड़ रुपये की कीमत पर पंथुकिस्तान के एक गुप्त मिशन पर निकलते दिखाया गया है.
फिल्म में कीर्ति कुल्हारी और प्रतीक गांधी भी नजर आ रहे हैं. राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया, अनंग देसाई, निमिषा वखारिया, सुप्रिया पाठक अपने पुराने रोल मं दिख रहे है. यह फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
मजेदार टीजर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फैमिली में भरपूर ड्रामा देखने वाली फिल्म है.
हंसा के रूप में नजर आने वाली सुप्रिया पाठक कहती हैं कि मिशन पर 'काम' करना है, यह सुनकर वह पहले से ही थका हुआ महसूस करती हैं. जबकि अनंग देसाई के बाबूजी बिना किसी कमाई के खर्च करने की उनकी आदतों के लिए गुस्सा करते हैं.
प्रतीक गांधी ने पायलट की भूमिका निभाई है और कुछ मजेदार सीन हैं. एडवेंचर-कॉमेडी आतिश कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित है. 2010 की फिल्म खिचड़ी: द मूवी के 13 साल बाद यह दूसरी फिल्म है.
ये भी देखें: