साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अवेटेड फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म को लेकर एक बड़ा एक्सक्लुसिव रिपोर्ट सामने आ रही है. खबर आ रही है कि फिल्म में 'केजीएफ' स्टार यश (Yash) भी अपने शानदार रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म से बतौर सिंगर जुड़ीं चाइल्ड आर्टिस्ट तीर्था सुभाष ने एक इंटरव्यू में इसे कन्फर्म किया है.
एशियानेट को दिए एक इंटरव्यू में तीर्था ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए तीन भाषाओं में एक गाना गाया है. इस दौरान बात करते हुए उन्होंने सालार को प्रभास,पृथ्वीराज और यश की फिल्म बताया है. डियो के सामने आते ही फैंस यह जानकर खुश हैं कि 'सलार' में रॉकिंग स्टार यश का कैमियो होगा. कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि 'सालार' का केजीएफ के साथ कोई ना कोई कनेक्शन तो जरूर दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि 'सालार'को भी 'केजीएफ' डायरेक्टर प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट किया है.
'सलार' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' 22 दिसंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज देव नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, बॉबी सिम्हा और टीनू आनंद भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Tiger 3: Salman Khan संग काम करने को लेकर Emraan Hashmi ने कहा, ' सेट का माहौल पॉजिटिव और एनरजेटिक रहा'