साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter-2) का फैंस को काफी समय से इंतजार है जिसके लिए अब उनको ज्यादा दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. केजीएफ चैप्टर-2 फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. मेकर्स ने अब इस फिल्म के ट्रेलर को जारी करने की तारीख का ऐलान किया हैं.
दरअसल, 'केजीएफ चैप्टर 2' के मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले फैंस को उत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यश स्टारर फिल्म के एक नए पोस्टर के साथ, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 27 मार्च 2022 को सामने आएगा.
ये भी देखें - टैलेंट रिएलिटी शो Hunarbaaz में इस हफ्ते होगा Hema Malini स्पेशल वीक, मिथुन दा के साथ थिरकती आएंगी नजर
सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए डायरेक्टर प्रशांत नील ने पोस्ट कर लिखा है कि, तूफान से पहले हमेशा एक गड़गड़ाहट होती है! #KGFChapter2 का ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6.40 पर आएगा. #KGFTrailerOnMar27. पोस्टर में यश का दमदार लुक देखने को मिल रहा है.
बता दें केजीएफ चैप्टर 2’ में यश के साथ-साथ बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. वहीं ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी.