Kavita Devi Biopic: पहली भारतीय महिला WWE रेसलर कविता देवी पर बायोपिक बनेगी. कविता देवी ने WWE ( वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) के महिला विंग में जगह बनाकर इतिहास रच दिया था. WWE के माय यंग क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा रहीं कविता पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें WWE की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला था.
कविता देवी पर बनने वाली फिल्म के प्रिति अग्रवाल (Pretty Aggarwal) प्रोड्यूस करने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने जिशान अहमद (Zeeshan Ahmad) से हाथ मिलाया है.
प्रीति अग्रवाल ने कहा कि, 'कविता देवी की पूरी जिंदगी बेहद प्रेरणादायक रही है. जिंदगी के हर मोड़ पर उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया और जिंदगी से कभी हार नहीं मानी. कविता ने बताया कि भारतीय महिलाएं किसी से कम नहीं हैं.'
जीशान अहमद भी कविता देवी की बायोपिक के निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल कविता देवी बायोपिक की पटकथा पर काम तेजी चल रहा है और राइटिंग का काम पूरा हो जाने के बाद इस शूटिंग शेड्यूल और कलाकारों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने निक जोनास और मालती के साथ बिताया मजेदार दिन, कहा 'संडे पिकनिक के लिए है'